बॉलीवुड के इन 6 एक्टर्स ने फिल्मों में निभाया खुद का ही किरदार

Aug 01, 2023Priya Sinha

शाहरुख खान ने फिल्म ‘लक बाय चांस’ में छोटा सा कैमियो किया था जिसमें वे खुद का किरदार प्ले करते नजए आए थे।

Source: iamsrk/insta

सलमान खान ने फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में कैमियो किया था। इन दोनों फिल्मों में वे खुद के ही किरदार में दिखाई दिए थे।

Source: beingsalmankhan/insta

अक्षय कुमार ने फिल्म ‘सेल्फी’ और ‘शौकीन्स’ में बतौर बॉलीवुड सुपरस्टार की भूमिका निभाते नजर आए थे।

Source: akshaykumar/insta

इस लिस्ट में रणबीर कपूर का भी नाम शामि है। एक्टर ने फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ में एक छोटा सा कैमियो किया था।

Source: ranbir_kapoooor/insta

फिल्म ‘वेलकम’ में सुनिल शेट्टी ने कैमियो किया था और वे खुद के किरदार में ही नजर आए थे।

Source: suneil.shetty/insta

आमिर खान ने फिल्म ‘दामिनी’ में कैमियो किया था।

Source: aamirkhan_fanworld/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें