कभी स्टूडियो में लाइटमैन का काम करते थे अक्षय कुमार

Image: Instagram

अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले काफी स्ट्रगल किया है।

Image: Instagram

मुंबई आने के बाद अक्षय फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री के लिए मौके की तालाश कर रहे थे।

Image: Instagram

इसके बाद उन्होंने पोर्टफोलियो की तस्वीरों के लिए जयेश सेठ को असिस्ट करने का सोचा।

Image: Instagram

इसके पीछे की वजह थी पैसा। वह बिना पैसा दिए पोर्टफोलियो बनवाना चाहते थे।

Image: Instagram

इसके लिए अक्षय जयेश के पास पहुंचे और कहा आप बहुत फेमस फोटोग्राफर हैं, मुझे फिल्म इंडस्ट्री के बारे में जानना है। आप मुझे अपने साथ रख लीजिए। 

Image: Instagram

इसके साथ ही अक्षय ने उन्हें कहा कि वो उनके लिए लाइटें तक उठाने को तैयार हैं।

Image: Instagram

अक्षय ने ये भी कहा था कि मैं आपका असिस्टेंट बनने को भी तैयार हूं।

Image: Instagram

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि इसके बाद वो फोटोग्राफर को असिस्ट करने लगे थे और लोगों के चेहरे पर लाइट फोकस करते थे।

Image: Instagram

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: Instagram