Jul 13, 2023Priya Sinha
अक्षय कुमार 'ओह माय गॉड 2 (OMG 2)' के साथ बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी करने के लिए तैयारी हैं।
Source: akshaykumar/insta
OMG 2 में अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में हैं।
Source: akshaykumar/insta
चलिए आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने फिल्मों के लिए छोड़ दिया नॉन-वेज –
Source: akshaykumar/insta
फिल्म 'ओएमजी' के दौरान अक्षय कुमार की लाइफ में एक और बदलाव आया था। अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए नॉन वेज छोड़ दिया था। फिल्म में काम करने से पहले मां की सलाह पर वे शाकाहारी बन गए थे।
Source: akshaykumar/insta
परिणीति चोपड़ा ने खुद ये बात कही थी कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘कोड नेम: तिरंगा’में दुबला दिखने के लिए शाकाहारी बनने का फैसला किया था।
Source: parineetichopra/insta
एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी एक बार कहा था कि फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में पुलिसवाले का रोल प्ले करने के लिए वे वेजिटेरियन बन गए थे।
Source: randeephooda/insta
ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा’फिल्म की शूटिंग शुरू होने के 20-30 दिनों पहले ही मांस खाना छोड़ दिया था। वे पूरी तरह से शाकाहारी बन गए थे।
Source: Social Media
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने ‘विनोध्या सीताम’ के तेलुगू रीमेक के लिए शाकाहारी बनने का फैसला किया था क्योंकि वे इस मूवी में भगवान की भूमिका निभा रहे थे।
Source: Social Media
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें
49 की उम्र में भी करिश्मा कपूर का जलवा बरकरार, देखें टॉप 5 वेस्टर्न लुक