Jan 01, 2024 Vivek Yadav

(Source: Social Media)

एक हिट की दुआ कर रहे ये सितारे, क्या 2024 में पूरी होगी मुराद?

कई फिल्मी सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। हालांकि कुछ समय से इनकी फिल्में नहीं चल रही हैं।

ये एक्टर्स पूरी शिद्दत से एक सुपरहिट फिल्म की दुआ मांग रहे होंगे। आइए डालते हैं उन बड़े नामों पर एक नजर जो प्रार्थना कर रहे होंगे कि आने वाले साल में उनकी मुराद पूरी हो जाए:

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की साल 2023 में एक भी फिल्म हिट नहीं हुई। साल 2022 भी अक्षय के लिए ऐसा ही बीता था। हालांकि अक्षय को उम्मीद है कि नया साल उनके लिए खुशखबरी लेकर आएगा।

कंगना रनौत

कंगना रनौत बेहतरीन अदाकारा हैं। हालांकि 2019 में मणिकर्णिका के बाद से कंगना एक हिट फिल्म के लिए तरस रही हैं। साल 2024 में उनकी फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने वाली है।

प्रभास

बाहुबली के बाद प्रभास भी एक बड़ी हिट के लिए तरस रहे हैं। उन्हें अपनी फिल्म सालार से खूब उम्मीदें होंगी। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू भी कई सालों से एक हिट फिल्म की दुआ मांग रही हैं। उन्हें उम्मीद है कि 22 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म डंकी उनकी इस मुराद को पूरी कर पाएगी।

गोविंदा

अपने जमाने के सुपरस्टार एक्टर गोविंदा को भी अपनी दमदार वापसी की उम्मीद है। जिस तरह से बॉबी, सनी और शाहरुख ने वापसी की है उसी तरह से गोविंदा भी 2024 में कमबैक की कामना कर रहे होंगे।

वरुण धवन

वरुण धवन भी कई सालों से एक हिट को तरस रहे हैं। 2024 में वह अपने पिता डेविड धवन की फिल्म में नजर आएंगे। उम्मीद करते हैं कि उनकी झोली में एक हिट फिल्म आ जाए।