Aug 22, 2023Priya Sinha
अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
Source: akshaykumar/insta
‘ओएमजी 2’ ने अब तक 142 करोड़ की कमाई कर ली है।
Source: akshaykumar/insta
अक्षय को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है कि उन्होंने ‘ओएमजी 2’ के लिए कोई भी फीस चार्ज नहीं की है।
Source: akshaykumar/insta
चलिए आपको बताते हैं अक्षय से पहले और किन 5 स्टार्स ने फ्री में काम किया है –
Source: akshaykumar/insta
दीपिका पादुकोण ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की थी।
Source: deepikapadukone/insta
शाहिद कपूर ने फिल्म ‘हैदर’ के लिए कोई भी फीस चार्ज नहीं की थी।
Source: shahidkapoor/insta
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘मंटो’ सहित कई फिल्मों में बिना फीस के काम कर चुके हैं।
Source: nawazuddin_siddiqui/insta
राजकुमार राव ने भी कई फिल्मों में फ्री में काम किया है।
Source: rajkummar_rao/insta
इरफान खान ने ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म रोड टू लद्दाख में फ्री में काम किया था।
Source: irrfankhan/insta