छत्रपति शिवाजी महाराज के लुक में दिखें AKSHAY KUMAR और हो गएं ट्रोल

Dec 06, 2022

Priya Sinha

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने अपनी पहली मराठी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

Source: akshaykumar/insta

फिल्म की शूटिंग की जानकारी अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये दी है।

Source: akshaykumar/insta

अक्षय ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे छत्रपति शिवाजी महाराज के लुक में नजर आ रहे हैं।

Source: akshaykumar/insta

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने शानदार कैप्शन भी लिखा है - 'जय भवानी जय शिवाजी।'

Source: akshaykumar/insta

वहीं, अक्षय को इस लुक में देखकर कुछ लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Source: akshaykumar/insta

एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि इस रोल के लिए अक्षय नहीं, बल्कि रणवीर सिंह बेहतर एक्टर होते।

Source: taranadarsh/twitter

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

किसी के पास MBA तो किसी के पास है MA की डिग्री, सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स