Source: singhakshara/insta
Sep 17, 2022
Priya Sinha
Source: singhakshara/insta
भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं अक्षरा सिंह।
Source: singhakshara/insta
अक्षरा ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि खूबसूरती से भी सबकी फेवरेट बन चुकी हैं।
Source: singhakshara/insta
अक्षरा को लाइमलाइट में रहना बेहद पसंद है तभी तो आए दिन कुछ ना कुछ बातों को लेकर वे सुर्खियों में छाई रहती हैं।
Source: singhakshara/insta
अब अक्षरा एक MMS कांड को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल, इंटरनेट पर एक MMS वायरल हुआ है और ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस वायरल वीडियों में नजर आ रही लड़की अक्षरा सिंह है।
Source: singhakshara/insta
ऐसे में अब अक्षरा का भी बयान सामने आ गया है जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि वे नहीं जानती हैं कि ये हरकत किसने की है और उन्हें इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता है।
Source: singhakshara/insta
अक्षरा ने बताया कि उन्होंने अब तक ये वीडियो देखा भी नहीं है। उन्होंने लोगों से खुद सवाल किया कि ‘क्या मैं वीडियों में दिख रही हूं...’
Source: singhakshara/insta
वाकई में अक्षरा ने इस पूरे मामले को बिल्कुल बेबाक अंदाज में हैंडल किया है और इससे ये साफ हो गया है कि अक्षरा काफी स्ट्रांग है और उन्हें तोड़ना आसान नहीं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें