Feb 24, 2025

'कॉन्ट्रैक्चुअल रिलेशनशिप है', पवन सिंह संग रिश्ते पर अक्षरा सिंह का खुलासा

राहुल यादव

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पवन सिंह का रिश्ता-ब्रेकअप जगजाहिर है। दोनों बुरे मोड़ पर अलग हुए।

Source: Akshara Singh/insta

अक्षरा ने एक बार फिर से पवन संग अपने रिश्ते को लेकर बात की और बताया कि एक्टर उनको क्या नापसंद करने लगे थे।

Source: Akshara Singh/insta

NBT की खबर की मानें तो अक्षरा सिंह ने कहा कि पवन सिंह के साथ उनका रिश्ता कॉन्ट्रैक्ट वाला था। क्योंकि एक्टर ने रिलेशनशिप एग्रीमेंट साइन करवाया था।

Source: Akshara Singh/insta

भोजपुरी एक्ट्रेस ने पवन सिंह रिश्ते को कॉन्ट्रैक्चुअल रिलेशनशिप बताया। उन्होंने खुलासा किया कि पवन लंबे समय तक एक रिश्ते में नहीं रह सकते।

Source: Akshara Singh/insta

अक्षरा दावा करती हैं कि बुरे दौर में उन्होंने उनका साथ दिया। लेकिन, एक्टर ने उनके साथ एयरपोर्ट पर बुरा बर्ताव किया।

Source: Akshara Singh/insta

वो उनका बैग लेकर पुलिस के सामने रोती थीं कि उन्हें जाने दिया जाए। अक्षरा ने दावा किया कि पिछली कई गर्लफ्रेंड्स ने उनके कारण सुसाइड तक कर लिया।

Source: Akshara Singh/insta

अक्षरा ने दावा किया कि ब्रेकअप के दौरान पवन ने उनको धमकी दी थी कि उनके बिना उन्हें काम नहीं मिलेगा और जान से मारने की धमकी भी दी थी।

Source: Akshara Singh/insta

अंत में एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें खुद और भगवान पर भरोसा था तो सिंगिंग में भी किस्मत आजमाई और वो सफल रहीं।

Source: Akshara Singh/insta

कौन हैं वृषांक खनाल जिनसे ‘मिसमैच्ड’ एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली करने वाली हैं शादी, शेयर की मेहंदी की तस्वीरें