Source: akanksha8000/insta
Source: akanksha8000/insta
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह कई दिनों से अपनी दुल्हनिया खोजने में जुटे हुए थे, जिसके लिए देश भर से लड़कियां उनके स्वयंवर में शामिल होने पहुंची हुई थी।
Source: akanksha8000/insta
खबरों के अनुसार मीका सिंह ने जिस हसीना को अपना दिल दिया है, वो कोई और नहीं बल्कि अकांक्षा पूरी हैं। आकांक्षा ने ‘मीका दी वोट्टी’ का टाइटल अपने नाम कर लिया है।
Source: akanksha8000/insta
अगर आप ‘बिग बॉस’ के फैन हैं तो आपको याद होगा कि अकांक्षा कोई और नहीं बल्कि ‘बिग बॉस 13’ के एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं।
Source: akanksha8000/insta
आकांक्षा ने ‘मीका दी वोट्टी’ में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री मारी थी और आते ही वो टॉप 3 में पहुंच गई थी।
Source: akanksha8000/insta
ये बहुत कम लोग जानते हैं कि मीका और अकांक्षा इस शो में आने से पहले से ही अच्छे दोस्त हैं और मीका ने अपनी दोस्त को ही पत्नी बनाने का फैसला किया है।
Source: akanksha8000/insta
खबरों के अनुसार अब तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि आकांक्षा पुरी और मीका सिंह शादी के बंधन में बंधेंगे या फिर नहीं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें