Apr 02, 2023Vivek Yadav

Source:@kajol/Insta

Ajay Devgn ने पत्नी काजोल संग की ये 6 फिल्में, जानिए बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ हाल

Source:@ajaydevgn/Insta

बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर अजय देवगन आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में जानते हैं उन्होंने पत्नी काजोल संग कितनी फिल्मों में काम किया और इनका बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा।

Source:@kajol/Insta

अजय देवगन और काजोल ने पहली बार 1995 में आई फिल्म 'गुंडाराज' में साथ काम किया था। दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई लेकिन फिल्म फ्लॉप रही थी।

गुंडाराज

Source:@kajol/Insta

इसके बाद दोनों एक साथ 1997 में फिल्म 'इश्क' में नजर आए। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

इश्क

Source:@kajol/Insta

अजय-काजोल 1999 में आई फिल्म 'दिल क्या करे' में भी एक साथ नजर आ चुके हैं। फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की थी।

दिल क्या करे

Source:@kajol/Insta

अजय देवगन और काजोल ने फिल्म 'प्यार तो होना ही था' में जबरदस्त अदाकारी से सबका दिल जीत लिया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

प्यार तो होना ही था

Source:@kajol/Insta

दोनों 2000 में फिल्म 'राजू चाचा' में फिर एक साथ नजर आए। हालांकि, ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई थी।

राजू चाचा

Source:@kajol/Insta

करीब 20 साल बाद अजय और काजोल ने फिल्म 'तानाजी' में काम किया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था।

तानाजी

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें