Apr 02, 2024
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका असली नाम विशाल वीरू देवगन है। एक्शन फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अजय ने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
Source: Ajay Devgn/Facebook
अजय एक दमदार एक्टर होने के साथ-साथ एक सफल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। अपनी पहली फिल्म 'फूल और कांटे' से उन्होंने अपने हुनर का सिक्का जमा दिया था।
Source: Ajay Devgn/Facebook
उनकी कुछ सबसे लोकप्रिय फिल्मों में सिंघम, गोलमाल, दिलवाले, गोलमाल अगेन, प्यार तो होना ही था, इश्क और दृश्यम 2 शामिल हैं। उन्हें 2016 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Source: Ajay Devgn/Facebook
अजय देवगन फिल्मों के सुपरस्टार होने के साथ-साथ करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी हैं। अजय ने अपने 33 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की नेटवर्थ 540 करोड़ रुपये है।
Source: Ajay Devgn/Facebook
एक्टर की कमाई का मुख्य जरिया फिल्में और ब्रांड एंडोर्समेंट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फिल्मों के प्रॉफिट में हिस्सेदारी के साथ-साथ 35 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं।
Source: Ajay Devgn/Facebook
अजय देवगन की अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'अजय देवगन फिल्म्स' है, जिसने 'सिंघम रिटर्न्स' और 'शिवाय' जैसी कई सक्सेसफुल फिल्में बनाई हैं।
Source: Ajay Devgn/Facebook
अजय देवगन प्राइवेट जेट खरीदने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी हैं। उन्होंने 2010 में 84 करोड़ रुपये की हॉकर 800 जेट खरीदी थी। इसके साथ ही वह 2006 में 2.8 करोड़ रुपये की मासेराती क्वाट्रोपोर्टे कार खरीदने वाले पहले भारतीय भी थे।
Source: Ajay Devgn/Facebook
इसके अलावा उनके पास 2.7 करोड़ रुपये की रेंज रोवर वोग, 1.4 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज एस क्लास और 6.95 करोड़ की रोल्स रॉयस कलिनन भी है।
Source: Ajay Devgn/Facebook
अजय देवगन के पास मुंबई में कई घर हैं। जुहू में उनके अपार्टमेंट फ्लैट और मालगारी रोड पर एक डिजाइनर लक्जरी घर की कुल कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है।
Source: Ajay Devgn/Facebook
अजय अपने परिवार के साथ जुहू के पॉश इलाके में रहते हैं। उनके बंगले का नाम 'शिवशक्ति' है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास लंदन के पार्कलेन में भी एक बंगला है जिसकी कीमत करीब 55 करोड़ रुपये है।
Source: Ajay Devgn/Facebook
कितनी पढ़ी-लिखी हैं अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर?