Source:ajaydevgn/Insta
Feb 18, 2023Vivek Yadav
Source:ajaydevgn/Insta
अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली अगली फिल्म भोला में बिजी हैं। शिवरात्री के मौके पर अभिनेता ने अपने फैंस को एक अलग ही अंदाज में सरप्राइज किया है।
Source:ajaydevgn/Insta
दरअसल, ये बात किसी से छिपी नहीं है कि अजय देवगन भगवान शिव के कितने बड़े भक्त हैं।
Source:ajaydevgn/Insta
महाशिवरात्रि के मौके पर अजय देवगन ने फिल्म भोला के सेट की तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वो भगवान शिव की पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं।
Source:ajaydevgn/Insta
वाराणसी के घाट पर अजय देवगन भगवान शिव की भक्ति में लीन हैं।
Source:ajaydevgn/Insta
फिल्म भोला को अजय देवगन ही डायरेक्ट कर रहे हैं और अहम किरदार भी निभा रहे हैं।
Source:@tabutiful/Insta
30 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म में एक बार फिर से अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी नजर आने वाली है।