Source: nyasa_devgan/insta
Source: nyasa_devgan/insta
इन दिनों एक्टर अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन अपने बॉलीवुड डेब्यू की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।
Source: nyasa_devgan/insta
पिछले कुछ समय से न्यासा को लगातार बॉलीवुड के स्टार किड्स के साथ हैंगआउट करते देखा जा चुका है।
Source: nyasa_devgan/insta
वहीं, स्टारकिड्स के फिल्मों में एंट्री को लेकर ये खबर भी जोरों पर है कि न्यासा देवगन भी जल्द ही बड़े पर नजर आएंगी।
Source: nyasa_devgan/insta
अपनी बेटी के बॉलीवुड डेब्यू पर अजय देवगन ने बड़ा खुलासा कर दिया है।
Source: nyasa_devgan/insta
अजय देवगन ने कहा कि उनकी बेटी अभी टीनएजर है और अभी तक उसने कुछ नहीं बताया कि उसकी अपने करियर को लेकर फाइनल चॉइस क्या है।
Source: nyasa_devgan/insta
अजय ने आगे कहा कि न्यासा अभी विदेश में पढ़ाई कर रही है और अगर वे आगे कभी फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहेगी तो ये उसकी चॉइस होगी।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें