सुपरहिट रीमेक फिल्मों के मास्टर हैं Ajay Devgan

Mar 06, 2023Vivek Yadav

Source:@ajaydevgn/Insta

इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों में रीमेक का दौर चल पड़ा है। ऐसे में अजय देवगन को रीमेक का मास्टर कहना गलत नहीं होगा। सिंघम से लेकर गोलमाल जैसी सुपरहिट फिल्में साउथ फिल्मों की रीमेक हैं।

रोहित शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सिंघम' में अजय देवगन अहम भूमिका में थे। उनके पुलिस ऑफिसर वाले किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। ये फिल्म सूर्या की रीमेक है।

सिंघम

अजय देगन की फिल्म दृश्यम और उसके दूसरे पार्ट को लोगों ने खूब पसंद किया। लेकिन, ये सुपरहिट फिल्म भी रीमेक है। ये मलायलम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म दृश्यम की ही रीमेक है।

दृश्यम और दृश्यम 2

अजय देवन की कॉमेडी फिल्म गोलमाल ने दर्शकों को खूब हंसाया। ये फिल्म भी मलयालम सुपरहिट फिल्म कक्काकुयिल की रीमेक है।

गोलमाल-फन अनलिमिटेड

कॉमेडी-ड्रामा फिल्म सन ऑफ सरदार भी साउथ की फिल्मों की रीमेक है। ये तेलुगू सुपरस्टार फिल्म 'मर्यादा रामन' की हिंदी रीमेक है।

सन ऑफ सरदार

अजय देगन की साल 2014 में आई फिल्म एक्शन जैक्शन भी तेलुगू फिल्म दोकाडु की हिंदी रीमेक थी।

एक्शन जैक्शन