Feb 04, 2024

माधुरी की खूबसूरती देख होश खो बैठे थे अजय, गलती से जला ली थी चिन

Archana Keshri

माधुरी दीक्षित और अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक हैं। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है।

Source: Still From Film

माधुरी दीक्षित 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थीं और उनका चार्म आज भी बरकरार है। इंडस्ट्री में उनके कई फैन रहे हैं, जिनमें से एक अजय देवगन भी थे।

Source: madhuridixitnene/instagram

इस बात का खुलासा खुद अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में किया है कि वो माधुरी की खूबसूरती के दीवाने रहे हैं। इस इंटरव्यू के दौरान उनके साथ माधुरी भी मौजूद थीं।

Source: ajaydevgn/instagram

अजय एक किस्सा शेयर करते हुए बताया, "हम एक फिल्म कर रहे थे 'ये रास्ते हैं प्यार के'। मेरा सीन नहीं था उस वक्त मैं साइड में बैठकर स्मोकिंग कर रहा था।"

Source: Still From Film

उन्होंने आगे कहा, "कास्ट के साथ जब ये आईं और बैंठी तो मेरी नजर इनपर पड़ी। ये इतनी खूबसूरत लग रही थीं। मैं बात कर रहा था और इनको देख रहा था।"

Source: Still From Film

अपनी चिन पर एक निशान के बारे में बताते हुए एक्टर ने कहा, "इस बीच मैंने सिगरेट उल्टी पकड़ ली और अपने चिन पर लगा लिया। वो मार्क अभी भी है, वो जले का निशान है, जो अभी भी दिखाता है।"

Source: Still From Film

अजय की ये बात सुन कर माधुरी दीक्षित अय्यो का रिएक्शन देते हुए हंसते हुए बोली कि 'ये मेरी याद लेकर अब भी घूम रहे हैं'। 

Source: Still From Film

बता दें, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित 'ये रास्ते हैं प्यार के' के अलावा 'धमाल', 'टोटल धमाल' और 'लज्जा' जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।

Source: Still From Film

90s में ‘रंगीला गर्ल’ बन किया राज, एक गलती ने बर्बाद कर दिया करियर