May 04, 2023Priya Sinha

Source: aditiraohydari/insta

दिल टूटते ही टीवी की इन मशहूर एक्ट्रेसेस ने बसाया घर

Source: rubinadilak/insta

इस लिस्ट में पहला नाम टीवी की ‘बॉस लेडी’ रुबीना दिलैक का आता है।

Source: rubinadilak/insta

रुबीना ने एक्टर अविनाश सचदेव से ब्रेकअप के कुछ सम बाद ही अभिनव शुक्ला से शादी कर ली। आज दोनों कपल गोल्स देते नजर आते हैं।

Source: gauaharkhan/insta

बिग बॉस फेम गौहर खान का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है।

Source: gauaharkhan/insta

एक्टर कुशाल टंडन से ब्रेकअप के बाद गौहर ने जैद दरबार से निकाह कर लिया।

Source: aisharma812/insta

‘गुम है किसी के प्यार में’ की फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा का दिल भी टूट चुका है।

Source: aisharma812/insta

ब्रेकअप के कुछ समय बाद ही ऐश्वर्या ने नील भट्ट से शादी कर ली।

Source: anitahassanandani/insta

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी का भी दिल बुरी तरह टूट चुका है।

Source: anitahassanandani/insta

एजाज खान संग ब्रेकअप के बाद अनीता ने बिजनेसमैन रोहित रेड्डी संग शादी की।

Source: divyankatripathidahiya/insta

टीवी की संस्कारी बहू दिव्यांका त्रिपाठी ने भी सच्चा प्यार किया था और बदले में उन्हें धोखा मिला।

Source: divyankatripathidahiya/insta

दिव्यांका ने शरद मल्होत्रा को लंबे समय तक डेट किया था और फिर ब्रेकअप हो गया। इसके बाद एक्ट्रेस ने विवेक दहिया संग शादी कर ली।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें