May 04, 2023Priya Sinha
Source: aditiraohydari/insta
Source: rubinadilak/insta
इस लिस्ट में पहला नाम टीवी की ‘बॉस लेडी’ रुबीना दिलैक का आता है।
Source: rubinadilak/insta
रुबीना ने एक्टर अविनाश सचदेव से ब्रेकअप के कुछ सम बाद ही अभिनव शुक्ला से शादी कर ली। आज दोनों कपल गोल्स देते नजर आते हैं।
Source: gauaharkhan/insta
बिग बॉस फेम गौहर खान का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है।
Source: gauaharkhan/insta
एक्टर कुशाल टंडन से ब्रेकअप के बाद गौहर ने जैद दरबार से निकाह कर लिया।
Source: aisharma812/insta
‘गुम है किसी के प्यार में’ की फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा का दिल भी टूट चुका है।
Source: aisharma812/insta
ब्रेकअप के कुछ समय बाद ही ऐश्वर्या ने नील भट्ट से शादी कर ली।
Source: anitahassanandani/insta
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी का भी दिल बुरी तरह टूट चुका है।
Source: anitahassanandani/insta
एजाज खान संग ब्रेकअप के बाद अनीता ने बिजनेसमैन रोहित रेड्डी संग शादी की।
Source: divyankatripathidahiya/insta
टीवी की संस्कारी बहू दिव्यांका त्रिपाठी ने भी सच्चा प्यार किया था और बदले में उन्हें धोखा मिला।
Source: divyankatripathidahiya/insta
दिव्यांका ने शरद मल्होत्रा को लंबे समय तक डेट किया था और फिर ब्रेकअप हो गया। इसके बाद एक्ट्रेस ने विवेक दहिया संग शादी कर ली।