May 02, 2023Priya Sinha
Source: aisharma812/insta
Source: aisharma812/insta
'गुम है किसी के प्यार में' की पत्रलेखा उर्फ ऐश्वर्या शर्मा अब इस शो का हिस्सा नहीं रहीं।
Source: aisharma812/insta
ढाई साल तक दर्शकों को एंटरटेन कर चुकीं ऐश्वर्या ने अब इस शो को छोड़ने का मन बना लिया है। रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस ने अपना आखिरी शूट भी पूरा कर लिया है।
Source: aisharma812/insta
यूं तो ऐश्वर्या ने ‘पत्रलेखा’ बनकर जबरदस्त पहचान बनाई। लेकिन बता दें कि उनसे पहले भी ये रोल कई टीवी एक्ट्रेसेस को ऑफर हुए थे, जिन्होंने ‘पाखी’ बनने से इनकार कर दिया था।
Source: iam_ejf/insta
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस को ‘पत्रलेखा’ का रोल ऑफर हुआ था। लेकिन कई सीरियल्स में लीड एक्ट्रेस बनने की वजह से वे साइड कैरेक्टर नहीं बनना चाहती थीं और उन्होंने इस रोल को करने से मना कर दिया था।
एरिका फर्नांडिस
Source: dearmansi/insta
'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव को पत्रलेखा का रोल ऑफर हुआ था पर उन्होंने इसे ठुकरा दिया था।
मानसी श्रीवास्तव
Source: aparnadixit2061/insta
पत्रलेखा के किरदार के लिए अपर्णा दीक्षित को भी अप्रोच किया गया था पर उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया था।
अपर्णा दीक्षित
Source: samikshajaiswal16/insta
एक्ट्रेस समीक्षा जायसवाल को भी ‘पाखी’ का रोल ऑफर हुआ था लेकिन वे सेकंड लीड नहीं बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया।
समीक्षा जायसवाल
Source: gurungbhumika/insta
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भूमिका गुरुंग को भी पत्रलेखा के रोल के लिए चुना गया था लेकिन ऑडिशन में भूमिका का जादू नहीं चल पाया मेकर्स ने ही उन्हें ‘नो’ कह दिया।
भूमिका गुरुंग