VENTILATOR पर हैं ऐश्वर्या राय के ऑनस्क्रीन पिता विक्रम गोखले, हालत नाजुक

Nov 24, 2022

Priya Sinha

बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले की हालत नाजुक है। वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।

Source: vikramgokhle.official/insta

82 साल के विक्रम गोखले बीते 15 दिनों से पुणे के दीनानथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं।

Source: vikramgokhle.official/insta

साल 1940 में जन्मे विक्रम गोखले बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही मराठी फिल्मों और टीवी में भी काम कर चुके हैं।

Source: vikramgokhle.official/insta

विक्रम गोखले को एक्टिंग विरासत में मिली थी।

Source: vikramgokhle.official/insta

विक्रम गोखले के करियर की बात की जाए तो उन्होंने साल 1971 में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'परवाना' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

Source: vikramgokhle.official/insta

विक्रम गोखले की हिट फिल्मों की लिस्ट - 'हम दिल दे चुके सनम', 'भूल भुलैया', 'मिशन मंगल', 'दिल से', 'दे दना दन', 'हिचकी', 'निकम्मा', और 'अग्निपथ' है।

Source: vikramgokhle.official/insta

विक्रम गोखले की पहचान उनकी बेहतरीन एक्टिंग को लेकर की जाती है। उन्हें अपनी शानदार एक्टिंग के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Source: vikramgokhle.official/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

प्रियंका चोपड़ा ने अब तक करवाई हैं ये 5 कॉस्मेटिक सर्जरी