May 17, 2024
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा।
Source: ap-photo
कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ने मोनोक्रोमैटिक लुक चुना था। इस दौरान एक्ट्रेस ने फ्रेंच रिवेरा में ब्लैक-गोल्डन कॉम्बिनेशन वाला व्हाइट रफल स्लीव्स वाला गाउन पहना था।
Source: reuters
ड्रेस में पीछे की तरफ एक लंबी ट्रेल है। एक्ट्रेस ने मेकअप मिनिमल रखा और बहुत कम एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।
Source: ap-photo
गोल्डन कलर के बड़े लूप्स वाले ईयरिंग्स उनके लुक पर पर चार चांद लगा रहे हैं। एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर फुल कॉन्फिडेंट के साथ एंट्री की और एक झटके में पूरी महफिल लूट ली।
Source: ap-photo
लेकिन इस बार उनकी ड्रेस से ज्यादा उनके फ्रैक्चर वाले हाथ ने लोगों का ध्यान खींचा है। हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद, एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर अपना ग्लैमर दिखाते हुए फैशन गोल दिए।
Source: ap-photo
हालांकि, इस बार एक्ट्रेस के लुक और फ्रैक्चर हुए हाथ के अलावा उनकी बेटी आराध्या बच्चन की चर्चा भी काफी हो रही है। दरअसल, इस बार ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी फ्रांस पहुंची थीं।
Source: ap-photo
इस दौरान 12 साल की आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या को सहारा देती नजर आईं। ऐश्वर्या और आराध्या को कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए बुधवार को रवाना हुई थीं।
Source: @AishEspouser/Twitter
मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों को स्पॉट किया गया था। एक हाथ में फ्रैक्चर होने की वजह से आराध्या मां को सपोर्ट करती दिखीं। एयरपोर्ट से सामने आई तस्वीरों में आराध्या अपनी मां का हैंडबैग लिए दिख रही है।
Source: @AishEspouser/Twitter
इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों का कहना है कि आराध्या अब बड़ी हो गई हैं और अपनी मां के प्रति बेटी होने का फर्ज निभा रही हैं।
Source: ap-photo
एयरपोर्ट के अलावा आराध्या रेड कार्पेट तक पहुंचने में भी अपनी मां की मदद करते नजर आईं। आराध्या अपनी मां का हाथ पकड़कर ध्यान से उन्हें होटल से उनकी कार तक ले गईं।
Source: ap-photo
इस दौरान आराध्या ने कैजुअल स्टाइलिश काले रंग का ट्रैकसूट पहना हुआ था। उन्होंने पैरों में अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ फ्लिप-फ्लॉप हुआ था।
Source: ap-photo
वहीं बात करें ऐश्वर्या बच्चन की तो उन्होंने साल 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था। पहली बार वह इस इवेंट में साड़ी पहने हुए नजर आईं थीं और उस दौरान उन्होंने पूरी लाइमलाइट बटोर ली थी।
Source: reuters
लगभग 22 सालों से ऐश्वर्या राय बच्चन लगातार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन रही हैं और हर बार अपने अलग-अलग लुक्स से फैंस को इम्प्रेस कर रही हैं।
Source: reuters
बता दें, इस बार फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में 77वां एनुअल कान्स फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया गया है। इस इवेंट की शुरुआत 14 मई को हुई है जो 25 मई तक चलेगा।
Source: reuters
काला लिबास और ये अदाएं, अवनीत कौर ने लूटी महफिल