May 17, 2024

कितनी पढ़ी-लिखी है ऐश्वर्या राय बच्चन, मॉडलिंग के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई

Archana Keshri

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का आगाज फ्रांस में हो चुका है। ये इवेंट 14 मई से 25 मई तक चलेगा। ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया।

Source: ap-photo

हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा और फैंस का दिल जीत लिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने फ्रेंच रिवेरा में ब्लैक-गोल्डन कॉम्बिनेशन वाला व्हाइट रफल स्लीव्स वाला गाउन पहना था।

Source: ap-photo

बता दें, 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज पहनने वाली ऐश्वर्या राय ने साल 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था। पिछले 22 सालों से ऐश्वर्या राय बच्चन लगातार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन रही हैं।

Source: ap-photo

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी खूबसूरती और अकलमंदी से मिस वर्ल्ड का ताज हासिल करने वाली ऐश्वर्या राय कितनी पढ़ी-लिखी हैं?

Source: ap-photo

बता दें, अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुकी ऐश्वर्या राय पढ़ाई लिखाई में भी काफी बेहतरीन स्टूडेंट रह चुकी हैं। 1 नवंबर 1973 को मैंग्लोर, कर्नाटक में जन्मी ऐश्वर्या ने अपनी स्कूलिंग मुंबई से पूरी की है।

Source: reuters

दरअसल, उनके पिता एक आर्मी बायोलॉजिस्ट थे और ट्रांसफर के कारण उनका परिवार मुंबई चला गया था। यहां एक्ट्रेस ने आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल में पढ़ाई की।

Source: ap-photo

अपने स्कूल के दिनों में ऐश्वर्या राय काफी बेहतरीन स्टूडेंट हुआ करती थीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने  हिंद कॉलेज में एक साल तक इंटरमीडिएट की पढ़ाई की और फिर माटुंगा के डी. जी. रूपारेल कॉलेज में दाखिला लिया।

Source: ap-photo

पढ़ाई के साथ-साथ एक्ट्रेस ने पांच साल तक शास्त्रीय नृत्य और संगीत का प्रशिक्षण भी लिया और भरतनाट्यम सहित ट्रेडिशनल डांस में भी रुचि दिखाई।

Source: ap-photo

एक्ट्रेस का फेवरेट सब्जेक्ट जूलॉजी था और उन्होंने शुरुआत में मेडिसिन के क्षेत्र में अपना करियर बनाने पर विचार किया था। लेकिन आर्किटेक्ट बनने की योजना बनाते हुए उन्होंने रचना संसद अकादमी ऑफ आर्किटेक्चर में दाखिला ले लिया।

Source: reuters

हालांकि, बाद में उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी। ढेरों ऑफर आने की वजह से एक्ट्रेस ने कॉलेज ड्रॉप कर दिया और मॉडलिंग की ओर रुख कर लिया। 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं।

Source: ap-photo

टूटे हाथ के साथ कान्स पहुंचीं ऐश्वर्या राय, बेटी आराध्या देती नजर आईं सहारा