May 18, 2024

कान्स में ऐश्वर्या राय का सेकंड लुक, नीली परी बन बटोर ली लाइमलाइट

Archana Keshri

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की रेड कार्पेट पर भारतीय हसीनाओं का जलवा बरकरार है। इस फेस्टिवल में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक, दुनियाभर के तमाम सेलेब्स हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं।

Source: reuters

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस इवेंट में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। अब एक्ट्रेस का कान्स से दूसरा लुक सामने आया है।

Source: reuters

एक्ट्रेस ने दूसरे दिन भी फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन ड्रेस पहनी। ब्लू और पेस्टल पिंक कलर के गाउन में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थीं।

Source: reuters

इस शिमरी ड्रेस में ऊपर की ओर फ्रिल्स थी तो नीचे का डिजाइन फिश कट में था। वहीं, पीछे ब्लू शिमरी लॉन्ग वेल लगाई गई थी।

Source: reuters

वेस्ट के पास और स्कर्ट पोर्शन के एंड में ब्लू शाइनी झालर जैसे डीटेलिंग की गई थी, जो इसे फ्लफी टच देने के साथ इसमें ढेर सारा ब्लिंग ऐड कर रही थी।

Source: reuters

ड्रेस के स्लीव्स की बात करें तो इसे वेस्ट के पास से इस तरह से डिजाइन किया था कि ये बैक पर जाकर अटैच हो रहे थे। इससे एकदम परियों के पंखों वाला लुक क्रिएट हो रहा था।

Source: reuters

एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप, पिंक शेड लिपस्टिक और मिडिल पार्टीशन के साथ ओपन हेयर में लुक कम्पलीट किया हुआ था। जूलरी को उन्होंने मिनिमल ही रखा था।

Source: reuters

उन्होंने डायमंड के ड्रॉप इयररिंग्स, कंगन स्टाइल ब्रेसलेट और रिंग्स कैरी की हुई थी। वहीं, दूसरे हाथ में एक्ट्रेस के प्लास्टर हो रखा था। हालांकि, एक्ट्रेस ने दूसरे दिन भी अपने अंदाज से सबको दीवाना बना दिया है।

Source: reuters

6 महीने में बदली इन 6 एक्टर्स की किस्मत, रातों-रात बन गए स्टार