आराध्या बच्चन का दिखा ऐसा लुक, पहचान नहीं पाए लोग

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में देश-विदेश से आए सेलिब्रिटीज ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया। इस फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स के साथ उनके बच्चे भी फंक्शन अटेंड करने पहुंचे थे।

इस समारोह में शामिल होने के लिए बच्चन परिवार भी जामनगर पहुंचा था। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

वायरल हो रहे एक वीडियो में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन ड्रेस के साथ ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। तीनों ऑफ व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं।

वीडियो में ऐश्वर्या और उनकी बेटी तालियां बजाते हुए खूब एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात है अभिषेक-ऐश्वर्या की लाडली आराध्या बच्चन का लुक।

वायरल हो रही इन तस्वीरों और वीडियोज में आराध्या बेहद ही खूबसूरत  लग रही हैं। इन तस्वीरों में उनका हेयरस्टाइल भी काफी बदला नजर आ रहा है।

हमेशा बैंग्स वाली हेयर स्टाइल में नजर आने वाली आराध्या फंक्शन में बीच की मांग निकाले दिख रही हैं। आराध्या ने अपने इस लुक से खूबसूरती में अपनी मां ऐश्वर्या राय को भी पीछे छोड़ दिया है।

इन तस्वीरों में आराध्या व्हाइट शिमरी लहंगा पहने जर आ रही हैं और उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स आराध्या का लुक और हाइट देखकर हैरान हो रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि आराध्या पहले से काफी बड़ी और खूबसूरत लग रही हैं। लोगों का कहना है कि आराध्या 5जी की स्पीड से बढ़ रही हैं।