Apr 14, 2024

सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी, इस गैंगस्टर से पहले मिल चुका है धमकी भरा लेटर-ईमेल

Archana Keshri

रविवार 14 अप्रैल की सुबह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर गोली चलने की खबर सामने आई है। सुबह 4:50 बजे दो अनजान बाइक सवारों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हवा में चार राउंड फायरिंग की।

Source: Salman Khan/Facebook

फायरिंग के बाद दोनों बाइक सवार तुरंत वहां से भाग निकले। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस घटना के बाद पुलिस अभी भी जांच कर रही है।

Source: Salman Khan/Facebook

बाइक पर सवार शूटर हेलमेट पहने हुए थे, जिसके कारण अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, सलमान खान पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Source: Salman Khan/Facebook

आपको बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। दोनों ने कई बार सलमान खान को मारने का ऐलान भी किया है।

Source: Salman Khan/Facebook

जून 2022 में मॉर्निंग वॉक के दौरान सलमान खान के पिता सलीम खान को गैलेक्सी अपार्टमेंट की बेंच पर धमकी भरा लेटर मिला था। उसमें लिखा था कि जो हाल सिद्धू मूसेवाला का हुआ वही हाल सलमान का भी करेंगे।

Source: Salman Khan/Facebook

वहीं, 2023 में भी सलमान को एक धमकी भरा लेटर मिला। इसके साथ ही इसी साल 18 मार्च में एक्टर को उनके कार्यालय में धमकी भरा एक ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें लिखा था कि गोल्डी बराड़ सलमान से फेस टू फेस बात करना चाहता था।

Source: Salman Khan/Facebook

इसके बाद 10 अप्रैल 2023 को एक धमकी भरा कॉल भी आया, जिसमें कहा गया कि 30 अप्रैल को सलमान को खत्म कर देंगे। इसके बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

Source: Salman Khan/Facebook

इन सभी धमकियों के बाद सलमान खान को Y+ सिक्योरिटी दी गई है। इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं। इसके अलावा सलमान के पास खुद की भी सिक्योरिटी है।

Source: Salman Khan/Facebook

सलमान खान से पहले इन सितारों को भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी