Nov 18, 2022
Priya Sinha
अजय देवगन की सस्पेंस, थ्रिलर, डर और इमोशन से भरी फिल्म 'दृश्यम 2' बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर देखकर ही लोगों ने इसे सुपरहिट बता दिया था और अब ये फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचा रही है।
Source: ajaydevgn/insta
फिल्म दृश्यम साल 2015 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को समीक्षकों से लेकर दर्शकों द्वारा भी काफी सराहा गया था। इसके बाद से ही फैंस को फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार था।
Source: ajaydevgn/insta
सात साल का इंतजार अब खत्म हुआ और एक बार फिर से सलगांवकर परिवार लौट आया है अपने अतीत के साथ। यहां जानें 'दृश्यम 2' से जुड़ी कुछ खास बातें -
Source: ajaydevgn/insta
फिल्म में सारे पुराने कास्ट ही हैं – अजय देवगन, श्रेया सरन, इशिता दत्ता, तब्बू और इस बार अजय देवगन का सामना पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना से भी है।
Source: ajaydevgn/insta
पिछली पार की उलझी हुई गुत्थी इस बार सुलझाई जा रही है। यानी कहानी जहां से खत्म हुई वहां से ही शुरू है, लेकिन सात साल के बाद।
Source: ajaydevgn/insta
'दृश्यम 2' में मीरा देशमुख के बेटे सैम का केस एक बार फिर से री-ओपन किया जाएगा और इसी के साथ एक बार फिर से विजय सलगांवकर डर, क्राइम और पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बीच अपने परिवार को बचाने की जद्दोजहद करता दिखेगा।
Source: ajaydevgn/insta
बात करें 'दृश्यम 2' के लागत मूल्य की तो इसे तकरीबन 50 करोड़ में बनाया गया है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में ये फिल्म पहले दिन तकरीबन 12 से 15 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है।
Source: ajaydevgn/insta