सात साल के बाद 'दृश्यम 2' का इंतजार हुआ खत्म, जानें फिल्म से जुड़ी खास बातें

Nov 18, 2022

Priya Sinha

'दृश्यम 2' की धूम

अजय देवगन की सस्पेंस, थ्रिलर, डर और इमोशन से भरी फिल्म 'दृश्यम 2' बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर देखकर ही लोगों ने इसे सुपरहिट बता दिया था और अब ये फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचा रही है।

Source: ajaydevgn/insta

खत्म हुआ फैंस का इंतजार

फिल्म दृश्यम साल 2015 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को समीक्षकों से लेकर दर्शकों द्वारा भी काफी सराहा गया था। इसके बाद से ही फैंस को फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार था।

Source: ajaydevgn/insta

लौट आया है सलगांवकर परिवार

सात साल का इंतजार अब खत्म हुआ और एक बार फिर से सलगांवकर परिवार लौट आया है अपने अतीत के साथ। यहां जानें 'दृश्यम 2' से जुड़ी कुछ खास बातें -

Source: ajaydevgn/insta

स्टारकास्ट

फिल्म में सारे पुराने कास्ट ही हैं – अजय देवगन, श्रेया सरन, इशिता दत्ता, तब्बू और इस बार अजय देवगन का सामना पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना से भी है।

Source: ajaydevgn/insta

उलझी हुई गुत्थी

पिछली पार की उलझी हुई गुत्थी इस बार सुलझाई जा रही है। यानी कहानी जहां से खत्म हुई वहां से ही शुरू है, लेकिन सात साल के बाद।

Source: ajaydevgn/insta

री-ओपन केस

'दृश्यम 2' में मीरा देशमुख के बेटे सैम का केस एक बार फिर से री-ओपन किया जाएगा और इसी के साथ एक बार फिर से विजय सलगांवकर डर, क्राइम और पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बीच अपने परिवार को बचाने की जद्दोजहद करता दिखेगा।

Source: ajaydevgn/insta

पहले दिन की कमाई

बात करें 'दृश्यम 2' के लागत मूल्य की तो इसे तकरीबन 50 करोड़ में बनाया गया है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में ये फिल्म पहले दिन तकरीबन 12 से 15 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है।

Source: ajaydevgn/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

क्या सच में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव ने कर ली है शादी?