'लाल सिंह चड्ढा' के बाद अब 'रक्षाबंधन' को बायकॉट करने की मांग

Source: aamirkhanuniverse/insta

Source: aamirkhanuniverse/insta

मुस्किल में 'लाल सिंह चड्ढा'

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज़ से पहले ही मुस्किलों में पड़ गई है।

Source: aamirkhanuniverse/insta

बायकॉट की मांग

आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का लोग जमकर विरोध कर रहे हैं और तो और इसे बायकॉट करने के लिए सोशल मीडिया पर डिमांड भी कर रहे हैं।

Source: akshaykumar/insta

अब 'रक्षा बंधन' का विरोध...

आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' भी लोगों के निशाने पर आ गई है।

Source: akshaykumar/insta

बायकॉट की उठी मांग

रिलीज़ के कुछ दिन पहले लोग फिल्म 'रक्षा बंधन' के बायकॉट करने की बात कर रहे हैं और इसके पीछे की वजह फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लन को बता रहे हैं।

Source: kanika.d/insta

ट्विटर पर बायकॉट रक्षा बंधन हुआ ट्रेंड

ट्विटर पर बायकॉट रक्षा बंधन ट्रेंड करने लगा है। यूजर्स ने कनिका ढिल्लों के उन ट्वीट के बारे में बताया है, जिनमें उन्होंने सीएए, गोवंश, गौमूत्र, हिंदुत्व को लेकर बात की थी। उनके इन्हीं ट्वीट्स को ध्यान में रखकर यूजर्स फिल्म को ना देखने की अपील कर रहे हैं।

Source: akshaykumar/insta

अक्षय का ट्वीट भी बना कारण

कनिका ढिल्लन के साथ ही अक्षय कुमार के ट्वीट का भी जिक्र हो रहा है। अक्षय कुमार के ट्वीट में शिवलिंग पर दूध चढ़ाने को बर्बादी बताया गया है।

Source: akshaykumar/insta

11 अगस्त को होगी रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

मल्लिका का खुलासा: ‘बॉलीवुड में हीरो एक्ट्रेसेस को करते हैं कंट्रोल’