काजू बर्फी के बाद अब उर्फी जावेद ने पहन डाली समोसे जैसी ड्रेस, फैंस हुए शॉक्ड
Dec 18, 2022
Priya Sinha
अपने अतरंगी लुक्स को लेकर उर्फी जावेद आए दिन लाइमलइट में छाई रहती हैं।
Source: urf7i/insta
कभी फूल, कभी घड़ी तो कभी काजू बर्फी जैसी ड्रेस पहन वे अपने फैंस को शॉक्ड कर जाती हैं।
Source: urf7i/insta
हमेशा की तरह एक बार फिर उर्फी अपने लेटेस्ट वीडियो को लेकर इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं।
Source: urf7i/insta
उर्फी इस समोसे जैसी येलो ट्राइंगल शेप वाले टॉप और व्हाइट जींस में बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं।
Source: urf7i/insta
उर्फी ने यहां अपने समोसे जैसी ड्रेस को बन हेयरस्टाइल और लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ स्टाइल-अप किया है।
Source: urf7i/insta
उर्फी के इस अजीबो-गरीब ड्रेस को यूजर्स ‘समोसा ड्रेस’ और ‘तिरपाल’ बता रहे हैं।
Source: urf7i/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए
नीचे क्लिक करें
दीपिका पादुकोण ही नहीं बल्कि स्वरा भास्कर भी भगवा रंग में बिखेर चुकी हैं अपना जलवा