Aug 13, 2023Vivek Yadav

Source:@iamsunnydeol/Insta

सनी देओल की ये अपकमिंग फिल्में भी मचा सकती हैं 'गदर'

Source:@iamsunnydeol/Insta

सनी देओल की हाल ही में मचअवेटेड फिल्म 'गदर 2' रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में अभिनेता की कई और फिल्में हैं जो हिट हो सकती हैं।

Source:@iamsunnydeol/Insta

सनी देओल ने 22 साल बाद 'गदर 2' में तारा सिंह की अपनी भूमिका दोहराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

Source:@iamsunnydeol/Insta

अपने 2: सनी देओल की ये अपकमिंग फिल्म 2007 में आई फिल्म 'अपने' का सीक्वल है।

Source:@iamsunnydeol/Insta

बाप: सनी देओल की अगली फिल्म बाप है जिसमें संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आने वाले हैं।

Source:@iamsunnydeol/Insta

चियर्स-सेलिब्रेट लाइफ: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, सनी देओल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'चियर्स-सेलिब्रेट लाइफ' में भी नजर आने वाले हैं।

Source:@iamsunnydeol/Insta

यूसुफ: मलायमल फिल्म 'जोसेफ' के हिंदी रिमेक में भी सनी देओल नजर आने वाले हैं।