आमिर के बाद अब अक्षय कुमार ने 'रक्षा बंधन' के बायकॉट पर तोड़ी चुप्पी

Source: akshaykumar/insta

Source: akshaykumar/insta

बायकॉट का ट्रेंड

इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' और आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को बायकॉट करने का सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा है।

Source: akshaykumar/insta

अक्षय का रिएक्शन

आमिर के बाद अब अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'रक्षा बंधन' के बायकॉट को लेकर रिएक्शन दे दिया है।

Source: akshaykumar/insta

अक्षय ने तोड़ी चुप्पी

अक्षय ने कहा कि भारत एक स्वतंत्र देश है और हर किसी को अपना मन का करने की छूट है। अक्षय ने आगे कहा, बहुत कम लोग है जो ये काम करते हैं और वे शरारत कर रहे हैं।

Source: akshaykumar/insta

अक्षय की अपील

अक्षय ने लोगों से अपील की हैं वे इसमें ना पड़ें और ऐसी चीजों को हाइलाइट ना करें।

Source: akshaykumar/insta

11 अगस्त को होगी रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Source: akshaykumar/insta

बॉक्स ऑफिस क्लैश

अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' का आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो रहा है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

‘लाल सिंह चड्डा’ का पहला सेंसर रिव्यू वायरल, आमिर की फिल्म को बताया ‘मास्टरपीस’