Mar 02, 2023Vivek Yadav
Source:@ijaybhanushali/Insta
टीवी के कई सितारे बहुत जल्द ही लंबे समय बाद परदे पर वापसी करने वाले हैं। दरअसल, कुछ सीरियल्स की टीवी पर जल्द ही एंट्री होने वाली है जिसमें इन कलाकारों की दमदार एक्टिंग देखने को मिलने वाली है।
Source:@tinadatta/Insta
काफी लंबे समय बाद जय भानुशाली 'मेरे अपने' सीरियल में नजर आने वाले हैं।
Source:@ijaybhanushali/Insta
कलर्स टीवी पर एकता कपूर का टीवी शो बेकाबू आने वाला है। इसी शो से शालीन भनटो लंबे समय बाद वापसी करेंगे।
Source:@shalinbhanot/Insta
प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर खबर है कि वो जल्द ही एकता कपूर के नागिन 7 में नजर आने वाली हैं।
Source:@priyankachaharchoudhary/Insta
टीना दत्ता इन दिनों अपने नये शो के शूटिंग में बिजी हैं। वो जल्द ही 'मेरे अपने' में मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगी। उनके साथ इसी शो में जय भानुशाली भी होंगे।
Source:@tinadatta/Insta
सना सैय्यद को लेकर खबर है कि वो, जल्द ही 'कुंडली भाग्य' में लीप के बाद एंट्री करने वाली हैं। इस शो में वो मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं।
Source:@gaurikhan/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें