10 साल बाद चुलबुली जेनेलिया डिसूजा फिल्मों में करेंगी वापसी

Source: geneliad/insta

Source: geneliad/insta

10 साल बाद कमबैक

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा 10 साल बाद फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

Source: geneliad/insta

फिल्म ‘ना इष्टम’

जेनेलिया डिसूजा आखिरी बार साल 2012 में आई फिल्म ‘ना इष्टम’ में नजर आई थीं, जिसे अब 10साल हो चुके हैं।

Source: geneliad/insta

कन्नड़-तेलुगु द्विभाषी फिल्म

जेनेलिया जल्द ही कन्नड़-तेलुगु द्विभाषी फीचर फिल्म के साथ फिल्म उद्योग में वापसी करेंगी।

Source: geneliad/insta

एक्शन-रोमांटिक ड्रामा

जेनेलिया की कमबैक फिल्म एक्शन-रोमांटिक ड्रामा पर बेस्ड होगी।

Source: geneliad/insta

सीईओ की भूमिका

इस फिल्म में जेनेलिया एक सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

Source: geneliad/insta

फैंस हुए खुश

जब से जेनेलिया के कमबैक की खबर सामने आई है, बस तब से ही उनके फैंस खुशी से झुम रहे हैं और उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सैम बहादुर में इंदिरा गांधी के रोल के लिए फातिमा सना शेख ऐसे कर रही हैं तैयारी