Jan 07, 2025
फेमस सिंगर और म्यूजिशियन अदनान सामी का नाम उनके सुपरहिट गानों जैसे 'लिफ्ट करा दे' और 'भीगी-भीगी रातों में' से घर-घर में मशहूर है।
Source: @adnansamiworld/instagram
लेकिन एक समय ऐसा भी था जब अदनान सामी का वजन करीब 220 किलो था। इस कारण उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा और उनके मोटापे पर जोक्स और मीम्स बनने लगे।
Source: @adnansamiworld/instagram
अदनान ने न केवल इन मुश्किलों का सामना किया, बल्कि 16 महीनों में 155 किलो वजन घटाकर सबको चौंका दिया। अदनान सामी का मोटापा उनकी सेहत पर भारी पड़ रहा था।
Source: @adnansamiworld/instagram
वजन इतना ज्यादा बढ़ गया था कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती थी और उनकी मसल्स के नीचे की चर्बी उनके फेफड़ों तक पहुंच चुकी थी।
Source: @adnansamiworld/instagram
डॉक्टर ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने अपना वजन कम नहीं किया तो वे केवल 6 महीने और जी पाएंगे। इसी चेतावनी ने उनकी जिंदगी बदलने का काम किया।
Source: @adnansamiworld/instagram
अदनान ने ह्यूस्टन में न्यूट्रिशनिस्ट की मदद से लो कार्ब और हाई प्रोटीन डाइट अपनाई। उन्होंने चावल, ब्रेड और जंक फूड को पूरी तरह छोड़ दिया।
Source: @adnansamiworld/instagram
उनकी डाइट में सलाद, मछली और उबली दाल शामिल थी। शुरुआत में वे सिर्फ हल्की वॉक कर पाते थे, लेकिन धीरे-धीरे ट्रेनर प्रशांत सावंत के साथ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और कार्डियो एक्सरसाइज शुरू की।
Source: @adnansamiworld/instagram
अदनान ने अपनी सबसे बड़ी कमजोरी—इमोशनल ईटिंग—पर भी काबू पाया। उनकी मेहनत और अनुशासन ने उन्हें 75 किलो के स्वस्थ और फिट व्यक्ति में बदल दिया।
Source: @adnansamiworld/instagram
करीना कपूर ने शेयर की वेकेशन की नई तस्वीरें, सैफ संग हुईं रोमांटिक