May 04, 2023Priya Sinha

Source: aditiraohydari/insta

बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेसेस हैं रियल लाइफ राजकुमारियां

Source: bhagyashree.online/insta

आप में से बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि एक्ट्रेस भाग्यश्री का महाराष्ट्र सांगली के पटवर्धन रॉयल फैमिली से नाता है। वे राजा विजय माधवराव पटवर्धन की बेटी हैं।

भाग्यश्री

Source: ayushmannk/insta

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का एक नहीं बल्कि दो रॉयल फैमिली से गहरा रिश्ता है। जहां वे असम के गर्वनर मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की पोती हैं तो वहीं, वे तेलंगाना के वानापर्थी खानदान के राजा रामेश्वर राव की नाती हैं।

अदिति राव हैदरी

Source: sakpataudi/insta

बॉलीवुड की रॉयल फैमिली कहलाती है पटौदी फैमिली। एक्ट्रेस सोहा अली खान भी इसी परिवार का हिस्सा है और वो रियल राजकुमारी है।

सोहा अली खान

Source: sonalchauhan/insta

‘जन्नत गर्ल’ सोनल चौहान उत्तरप्रदेश के मैनपुरी रॉयल राजपूत फैमिली से हैं और वो एक रियल राजकुमारी हैं।

सोनल चौहान

Source: m_koirala/insta

90’s डीवा मनीषा कोइराला नेपाल की रॉयल फैमिली से हैं। एक्ट्रेस के दादाजी नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

मनीषा कोइराला

Source: sagarikaghatge/insta

‘चक दे’ गर्ल सागरिका घाटगे का कोल्हापुर के कहलरॉयल फैमिली से कनेक्शन है। एक्ट्रेस के पिता का नाम विजयसिंह घाटगे है।

सागरिका घाटगे

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें