Jun 16, 2023Priya Sinha

Source: priya.p.varrier/insta

Adipurush की ‘सीता’ कृति सेनन हैं इतनी संपत्ति की मालकिन 

Source: priya.p.varrier/insta

एक्ट्रेस कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' आज 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है।

Source: priya.p.varrier/insta

कृति इस फिल्म में ‘माता सीता’ के किरदार में नजर आ रही हैं जिसे दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है।

Source: priya.p.varrier/insta

क्या आप जानते हैं कृति आज अपने 9 साल के करियर में करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।

Source: priya.p.varrier/insta

कृति मुंबई मे काफी शानदार घर में रहती हैं। एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी सिंपल नहीं बल्कि काफी लग्जीरियस है।

Source: priya.p.varrier/insta

कृति सेनन का नेट वर्थ 80 करोड़ रुपए है। उनकी महीने की कमाई 30 लाख रुपए है, वहीं सालाना आय 4 करोड़ रुपए है।

Source: priya.p.varrier/insta

इसके अलावा कृति के पास कुल संपत्ति 18 करोड़ रुपए की है।

Source: priya.p.varrier/insta

बता दें कि कृति ने ये कमाई एक्टिंग करियर, ब्रांड विज्ञापन और कई टीवी शो और अवॉर्ड शो के माध्यम से कमाई है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें