Jun 16, 2023Priya Sinha
Source: priya.p.varrier/insta
Source: priya.p.varrier/insta
एक्ट्रेस कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' आज 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है।
Source: priya.p.varrier/insta
कृति इस फिल्म में ‘माता सीता’ के किरदार में नजर आ रही हैं जिसे दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है।
Source: priya.p.varrier/insta
क्या आप जानते हैं कृति आज अपने 9 साल के करियर में करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।
Source: priya.p.varrier/insta
कृति मुंबई मे काफी शानदार घर में रहती हैं। एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी सिंपल नहीं बल्कि काफी लग्जीरियस है।
Source: priya.p.varrier/insta
कृति सेनन का नेट वर्थ 80 करोड़ रुपए है। उनकी महीने की कमाई 30 लाख रुपए है, वहीं सालाना आय 4 करोड़ रुपए है।
Source: priya.p.varrier/insta
इसके अलावा कृति के पास कुल संपत्ति 18 करोड़ रुपए की है।
Source: priya.p.varrier/insta
बता दें कि कृति ने ये कमाई एक्टिंग करियर, ब्रांड विज्ञापन और कई टीवी शो और अवॉर्ड शो के माध्यम से कमाई है।