Jun 16, 2023Priya Sinha
Source: actorprabhas/insta
Source: actorprabhas/insta
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है।
Source: actorprabhas/insta
इस फिल्म में जहां प्रभास ‘भगवान श्रीराम’ का रोल प्ले कर रहे हैं तो वहीं कृति सेनन ‘माता सीता’ के किरदार में नजर आ रही हैं।
Source: actorprabhas/insta
फैंस को ‘प्रभास-कृति’ की जोड़ी बतौर राम-सीता कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। वे इन 4 जोड़ियों को ‘प्रभास-कृति’ से बेहतर बता रहे हैं –
Source: Social Media
फिल्म ‘जोधा अकबर’ में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या की जोड़ी बहुत पसंद की गई थी। दोनों ने इस मूवी में जबरदस्त काम किया था।
ऋतिक-ऐश्वर्या
Source: Social Media
फैंस का मानना है कि रणबीर और आलिया को भी राम-सीता के रूप में देखना काफी दिलचस्प होता।
रणबीर-आलिया
Source: Social Media
‘सीता रामम’ की जोड़ी दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर भी राम-सीता की जोड़ी में जबरदस्त लगते और दर्शकों का दिल भी जीत लेते।
दुलकर सलमान-मृणाल ठाकुर
Source: Social Media
फिल्म ‘आरआरआर’ में राम चरण ने राम का एक वर्जन प्ले किया था। फैंस का दावा है कि राम चरण संग रश्मिका मंदाना की जोड़ी बतौर राम-सीता बेहद खूबसूरत लगती।
राम चरण-रश्मिका मंदाना