Jun 02, 2023Priya Sinha

Source: anupama_tvshow/insta

फैंस का दावा: बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेसेस हैं ‘अनुपमा’ के रोल के लिए परफेक्ट

Source: anupama_tvshow/insta

टीवी के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है।

Source: anupama_tvshow/insta

ऐसे में फैंस ये दावा कर रहे हैं कि अगर ‘अनुपमा’ पर फिल्म बनती तो बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेसेस परफेक्ट होती –

Source: kritisanon/insta

‘आदिपुरुष’ एक्ट्रेस कृति सेनन जल्द ही सीता का रोल प्ले करती नजर आएंगी। फैंस का दावा है ‘अनुपमा’ के रोल के लिए ये परफेक्ट रहेंगी।

Source: deepikapadukone/insta

फैंस का कहना है ‘अनुपमा’ के रोल के लिए दीपिका पादुकोण परफेक्ट हैं क्योंकि वो गंभीर रोल बहुत अच्छे से निभाती हैं।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया भट्ट को भी फैंस 'अनुपमा' के किरदार के लिए बेस्ट बता रहे हैं।

Source: kanganaranaut/insta

अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी फैंस 'अनुपमा' के रोल के लिए सही बता रहे हैं।

Source: shraddhakapoor/insta

फैंस की मानें तो श्रद्धा कपूर भी ‘अनुपमा’ का रोल बखूबी निभा सकती हैं।

Source: priyankachopra/insta

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है।