May 11, 2024
संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। वहीं सीरीज के कुछ किरदारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इन्हीं में से एक रोल शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने भी निभाया है।
Source: adhyayansuman/instagram
अध्ययन सुमन ने कमबैक के साथ ही अपने छोटे लेकिन दमदार रोल से सभी को आकर्षित किया है। उनके काम की हर तरफ तारीफ हो रही है। सीरीज में एक्टर ने नवाब जोरावर का किरदार निभाया है, जिनके प्यार में ऋचा चड्ढा का किरदार फीमेल देवदास बन जाता है।
Source: adhyayansuman/instagram
हाल ही में अध्ययन सुमन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि पहले दिन सेट पर उनके साथ क्या हुआ था। उन्होंने बताया कि उनकी को-एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को उनके बारे में गलत बातें बताई गई थीं।
Source: adhyayansuman/instagram
एक्टर ने बताया कि जब पहले दिन वो सेट पर आए और उनका शॉट ऋचा चड्ढा के साथ हुआ तो एक्ट्रेस ने उन्हें एक लंबा-चौड़ा वॉइस नोट भेजा। एक्टर ने कहा, "मेरे बारे में कहा गया था कि मैं बिगड़ा हुआ हूं, स्टारकिड हूं, मुझे शौक नहीं है काम करने का।"
Source: adhyayansuman/instagram
अध्ययन ने आगे बताया, "उन्होंने मुझे जब ये चीजें बोली और साथ ही कहा कि अध्ययन तुम्हें पता है मुझे अब खुद पर ही गुस्सा आ रहा है। मैंने इन सारी बातों पर क्यों भरोसा किया एक पॉइंट पर।"
Source: adhyayansuman/instagram
एक्ट्रेस ने आगे अध्ययन से कहा, "मैं झूठ नहीं बोलूंगी, किसी हद तक मुझे लगा कि ये हो सकता होगा, लेकिन जब मैंने तुम्हारा काम देखा और देखा कि संजय सर खुद तुम्हारी तारीफ कर रहे हैं तो मेरे दिमाग में तुम्हारी इमेज बदल गई।"
Source: adhyayansuman/instagram
अपने बारे में फैली इन अफवाहों को सुनकर अध्ययन भी हैरान रह गए थे। अध्ययन ने कहा, मेरा ये भी एक स्ट्रगल रहा है कि लोगों ने मेरे बारे में गलत चीजें बोलीं और मुझे काम नहीं मिला। लोग मुझे जान ही नहीं पाए कि मैं किस काबिल भी हूं।
Source: adhyayansuman/instagram
एक्टर ने कहा, "लोगों ने मेरे लिए पर्सेप्शन गलत बनाकर रखा था और मुझे लगता है कि काम और छवि ये दोनों आपस में जुड़ी हैं। लेकिन जब भी में सेट पर गया और काम किया तो सबका ये कहना था कि तुम अच्छे इंसान हो, तुम अपने काम में भी अच्छे हो और जो सुना था उससे एकदम अलग हो।"
Source: adhyayansuman/instagram
कौन थी सुरैया जिसके लिए देव आनंद रोये लेकिन शादी नहीं कर पाए