Jan 15, 2024

तो क्या अपने पति का भी खर्च उठा रही हैं ये एक्ट्रेसेस?

Suneet Kumar Singh

कई टीवी एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने एक्टर्स से ही शादी रचाई है।

Source: @Deepikakakkar/fb

इनमें से बहुत सी तो ऐसी हैं जो अपने पार्टनर से ज्यादा सक्सेसफुल हैं।

Source: @MadalsaSharma/fb

फैंस तो ऐसा भी कहते हैं कि ये एक्ट्रेसेस अपने पति का भी खर्च उठाती हैं। हालांकि हम इस बात से कोई इत्तेफाक नहीं रखते हैं।

Source: @Vivekdahiya/fb

रूबिना दिलैक

रूबिना दिलैक के पति अभिनव भी एक्टर हैं। हालांकि अभिनव का करियर कुछ खास नहीं रहा है।

Source: @Rubinadilaik/fb

अभिनव के उलट रूबिना काफी सक्सेसफुल रही हैं। अभिनव ज्यादातर समय बेरोजगार ही रहे हैं।

Source: instagram

दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ ने भी एक्टर शोएब इब्राहिम संग ब्याह रचाया है। शोएब जहां ज्यादातर समय बिना काम के रहे वहीं दीपिका ने खूब नाम और पैसा कमाया।

Source: @Deepikakakkar/fb

दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका त्रिपाठी ने भी अपने पति विवेक दहिया से काफी ज्यादा शोहर और दौलत कमाई है।

Source: facebook

भारती सिंह

भारती सिंह की नेटवर्थ उनके पति हर्ष से बहुत ज्यादा है। भारती के पास लगातार काम भी है।

Source: @BhartiSingh/fb

मदालसा शर्मा

मदालसा शर्मा ने मिथुन के बेटे मिमोह से शादी की है। मदालसा जहां एक्टिंग की दुनिया में छाई हुई हैं वहीं मिमोह का करियर फ्लॉप रहा है।

Source: @Madalsa/fb

सनाया ईरानी

सनाया ईरानी के लिए भी फैंस यही कहते हैं कि वह अपने पति मोहित सहगल से ज्यादा कामयाब और दौलतमंद हैं।

Source: @SanayaIrani/fb

सबसे ज्यादा गाने इन 9 हिंदी फिल्मों में, एक में तो 72 थे