Source: aliaabhatt/insta
Oct 11, 2022
Priya Sinha
Source: wikkiofficial/insta
साउथ की लोकप्रिय एक्ट्रेस नयनतारा हाल ही में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बन गई हैं। बता दें विग्नेश संग नयनतारा ने 9 जून, 2022 में शादी की थी और शादी के 4 महीने बाद ही दोनों पेरेंट्स बन गए।
Source: aliaabhatt/insta
बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 को रणबीर कपूर के साथ शादी की थी और शादी के करीब दो महीने बाद ही आलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी थी कि वो मां बनने वाली हैं।
Source: diamirzaofficial/insta
खूबसूरत दीया मिर्जा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 15 फरवरी, 2021 को दीया ने बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं और इसके 5 महीने बाद ही दीया ने एक बेटे को जन्म दिया था।
Source: nehadhupia/insta
नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने 10 मई, 2018 में शादी की थी। शादी के 6 महीने बाद ही नेहा ने एक बेटी को जन्म दिया था।
Source: spicewithsamtv/insta
बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस कोंकणा सेन ने 3 सितंबर 2010 को एक्टर रणवीर शौरी के साथ शादी की थी। शादी के 5 महीने ही बीते थे कि उन्होंने बेटे हारुन को जन्म दिया था। हालांकि, सितंबर 2015 से दोनों अलग रहने लगे और साल 2020 में दोनों का तलाक हो गया।
Source: sridevi.kapoor/insta
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने शादी के पहले ही अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस कर दी थी। उनका अफेयर बोनी कपूर के साथ पर उस समय बोनी पहले से ही शादीशुदा थे। शादी के 9 महीने बाद ही श्रीदेवी ने बेटी जाह्नवी कपूर को जन्म दिया था।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें