Jun 15, 2023Vivek Yadav
Source:@shriya_saran1109/Insta
साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी संग कुछ तस्वीरें शेयर की है।
एक्ट्रेस अपनी बेटी को पहली बार स्कूल भेजने की तस्वीरें साझा की है।
इस दौरान एक्ट्रेस भावुक होती नजर आईं।
श्रिया सरन और उनके पति बेटी का हाथ थामे स्कूल ले जा रहे हैं।
एक्ट्रेस ने कैप्शन भी लिखा है- स्कूल का पहला दिन, मां सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा बना रहे।
बता दें कि, श्रिया सरन 2021 में मां बनी थी। उनकी बेटी का नाम राधा है।