Jan 20, 2024

घर से भागकर की थी 'सौगंध' एक्ट्रेस शांति प्रिया ने शादी, खुद किया खुलासा

राहुल यादव

शांति प्रिया, 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं। वो फिल्म 'सौगंध' में टॉम बॉय वाले रोल से काफी फेमस हुई थीं। ये फिल्म अक्षय कुमार और शांति प्रिया की पहली बॉलीवुड फिल्म थी।

Source: Shanti Priya/Insta

शांति प्रिया ने लंबे समय के बाद फिल्मों में वेब सीरीज 'धारावी' से कमबैक किया था। ऐसे में अब वो 'सरोजिनी नायडू' में नजर आने वाली हैं। इसी बीच उन्होंने जनसत्ता.कॉम से खास बातचीत की और शादी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया।

Source: Shanti Priya/Insta

शांति प्रिया ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी लव मैरिज थी और उन्होंने घर से भागकर शादी की थी। दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ रे के साथ अपनी लव स्टोरी को शेयर करते हुए एक्ट्रेस बताती हैं, 'मेरी टोटली लव मैरिज थी। भागकर शादी किया है।'

Source: Shanti Priya/Insta

'सौगंध' की एक्ट्रेस ने कहा, 'इंडस्ट्री में ज्यादा लोगों को इस बात के बारे में पता नहीं है। लेकिन, मैंने भागकर शादी की थी।'

Source: Shanti Priya/Insta

इसके पीछे की इंटरेस्टिंग स्टोरी सुनाते हुए शांति प्रिया कहती हैं, 'पहले मम्मी की तरफ से हां था फिर मम्मी ने बाद में बोला कि अच्छा चल रहा सबकुछ पहले कुछ साल जाने दो। अभी तुम बहुत अच्छा कर रही हो।'

Source: Shanti Priya/Insta

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'क्योंकि उन दिनों सौगंध, 'फूल और अंगार', 'मेरा सजना साथ निभाना' में काम किया था। उस समय मम्मी का कहना था कि बहुत अच्छा चल रहा है चलने दो क्योंकि शादी करके तुम आगे नहीं करना चाहती हो।'

Source: Shanti Priya/Insta

शांति प्रिया बताती हैं, 'अभी के लिए 2-3 साल जाने दो फिर तय करना। वो भी कहीं नहीं जा रहा है तू भी कहीं जा रही है फिर तय करना। फिर मैंने मम्मी से कहा कि बाद में ना हो जाएगा। 2-3 साल कौन रुकेगा। फिर जाकर हमने शादी कर लिया।'

Source: Shanti Priya/Insta

आपको बता दें कि शांति प्रिया ने एक्टर सिद्धार्थ रे के साथ 1999 में शादी की थी। इसके बाद 2004 में सिद्धार्थ का निधन हो गया था। इस शादी से एक्ट्रेस के दो बच्चे शिष्या और शुभम हैं।

Source: Shanti Priya/Insta

’12वीं फेल’ एक्टर विक्रांत मैसी का सी-फेसिंग होम है बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें