शांति प्रिया, 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं। वो फिल्म 'सौगंध' में टॉम बॉय वाले रोल से काफी फेमस हुई थीं। ये फिल्म अक्षय कुमार और शांति प्रिया की पहली बॉलीवुड फिल्म थी।
शांति प्रिया ने लंबे समय के बाद फिल्मों में वेब सीरीज 'धारावी' से कमबैक किया था। ऐसे में अब वो 'सरोजिनी नायडू' में नजर आने वाली हैं। इसी बीच उन्होंने जनसत्ता.कॉम से खास बातचीत की और शादी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया।
शांति प्रिया ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी लव मैरिज थी और उन्होंने घर से भागकर शादी की थी। दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ रे के साथ अपनी लव स्टोरी को शेयर करते हुए एक्ट्रेस बताती हैं, 'मेरी टोटली लव मैरिज थी। भागकर शादी किया है।'
'सौगंध' की एक्ट्रेस ने कहा, 'इंडस्ट्री में ज्यादा लोगों को इस बात के बारे में पता नहीं है। लेकिन, मैंने भागकर शादी की थी।'
इसके पीछे की इंटरेस्टिंग स्टोरी सुनाते हुए शांति प्रिया कहती हैं, 'पहले मम्मी की तरफ से हां था फिर मम्मी ने बाद में बोला कि अच्छा चल रहा सबकुछ पहले कुछ साल जाने दो। अभी तुम बहुत अच्छा कर रही हो।'
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'क्योंकि उन दिनों सौगंध, 'फूल और अंगार', 'मेरा सजना साथ निभाना' में काम किया था। उस समय मम्मी का कहना था कि बहुत अच्छा चल रहा है चलने दो क्योंकि शादी करके तुम आगे नहीं करना चाहती हो।'
शांति प्रिया बताती हैं, 'अभी के लिए 2-3 साल जाने दो फिर तय करना। वो भी कहीं नहीं जा रहा है तू भी कहीं जा रही है फिर तय करना। फिर मैंने मम्मी से कहा कि बाद में ना हो जाएगा। 2-3 साल कौन रुकेगा। फिर जाकर हमने शादी कर लिया।'
आपको बता दें कि शांति प्रिया ने एक्टर सिद्धार्थ रे के साथ 1999 में शादी की थी। इसके बाद 2004 में सिद्धार्थ का निधन हो गया था। इस शादी से एक्ट्रेस के दो बच्चे शिष्या और शुभम हैं।