इन हिट फिल्मों को ठुकरा चुकी हैं Rani Mukerji

Mar 21, 2023Vivek Yadav

Source:@ranimukherjeeeofficial/Insta

Source:@_ranimukerji/Insta

रानी मुखर्जी आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन, वो कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकरा भी चुकी हैं। आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी फिल्में हैं।

Source:@ranimukherjeeeofficial/Insta

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'लगान' पहले रानी मुखर्जी के पास आई थी। जब उन्होंने इसे ठुकरा दिया तब उनकी जगह एक्ट्रेस 'ग्रेसी सिंह' को ले लिया गया।

लगान

Source:@ranimukherjeeeofficial/Insta

फिल्म 'वक्त' का भी ऑफर पहले रानी मुखर्जी के पास गया था। जब उन्होंने मना कर दिया तो ये सुपरहिट फिल्म प्रियंका चोपड़ा के पास चली गई।

वक्त

Source:@_ranimukerji/Insta

राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में संजय दत्त के अपोजिट रानी मुखर्जी को अप्रोच किया गया था। लेकिन, एक्ट्रेस अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी होने के चलते इस फिल्म को रिजेक्ट कर दी थीं।

मुन्ना भाई एमबीबीएस

Source:@_ranimukerji/Insta

हॉरर ड्रामा फिल्म 'भूल भुलैया' के लिए विद्या बालन से पहले रानी मुखर्जी को अप्रोच किया गया था।

भूल भुलैया

Source:@_ranimukerji/Insta

रानी मुखर्जी के रिजेल्ट लिस्ट में सुपरहिट फिल्म 'हे बेबी' भी शामिल है।

हे बेबी

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें