Mar 13, 2024

इस सफेद चीज से दूर रहती हैं मृणाल ठाकुर, बढ़ाता है ब्लड शुगर लेवल

Vivek Yadav

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'फैमिली स्टार' में बिजी हैं।

Source: @mrunalthakur/Insta

इसके अलावा यह भी खबर है कि साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'सीता रमम' के डायरेक्टर हनु राघवपुडी जल्द ही एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें वो प्रभास को कास्ट करना चाहते हैं।

Source: @mrunalthakur/Insta

इस पीरियड लव स्टोरी फिल्म में मृणल ठाकुर भी नजर आ सकती हैं। मृणाल 'सीता रमम' में लीड एक्ट्रेस थी और दर्शकों को उनकी अदाकारी खूब पसंद आई थी।

Source: @mrunalthakur/Insta

मृणाल ठाकुर अपने फैशन सेंस के साथ ही अपनी डाइट को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं। एक्ट्रेस को एक सफेद चीज नहीं पसंद है। इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ता है।

Source: @mrunalthakur/Insta

दरअसल, एक्ट्रेस को चीनी नहीं पसंद है। डायबिटीज मरीजों के लिए चीनी जहर के समान होती है। डॉक्टर भी इसके सेवन से बचने की सलाह देते हैं।

Source: freepik

मृणाल ठाकुर खुद को हाइड्रेट रखने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पीती हैं। एक्ट्रेस दिनभर में 8 गिलास उबला हुआ पानी पीती हैं। ये शरीर के साथ ही स्किन के लिए भी फायदेमंद है।

Source: @mrunalthakur/Insta

डाइट की बात करें तो एक्ट्रेस भोजन के बीच में खाने के लिए नट्स, ओट्स कुकीज, कद्दू के बीज और स्प्राउट का सेवन करती हैं।

Source: @mrunalthakur/Insta

इसके अलावा मृणाल ठाकुर फलों का भी खूब सेवन करती हैं। चीनी के अलावा अदाकारा जंक फूड और कार्बोहाइड्रेट के भी सेवन से बचती हैं।

Source: @mrunalthakur/Insta

7000 करोड़ से भी ज्यादा है शाहरुख-गौरी की नेटवर्थ