Source: kubbrasait/insta
Source: kubbrasait/insta
एक्ट्रेस कुब्रा सैत को असल पहचान वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम’ से मिली है।
Source: kubbrasait/insta
कुब्रा ने अपनी किताब ‘ओपन बुक: नॉट क्वाइट ए मेमॉयर’ को लॉन्च किया है।
Source: kubbrasait/insta
अपनी इस किताब में कुब्रा ने खुद के साथ हुए शारीरिक शोषण और बॉडी शेमिंग का बड़ा खुलासा किया है।
Source: kubbrasait/insta
किताब की एक चैप्टर में कुब्रा ने लिखा है कि कैसे वे साल 2013 में वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं और फिर उन्होंने गर्भपात भी करवाया।
Source: kubbrasait/insta
कुब्रा ने ये भी बताया कि ये हादसा अंडमान ट्रिप के दौरान हुई थी जहां ड्रिंक लेने के बाद वे अपने फ्रेंड के साथ इंटीमेट हो गई थीं।
Source: kubbrasait/insta
मां बनना कोई खेल नहीं, ये एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसके लिए कुब्रा ना तब तैयार थी और ना आज तैयार हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें