Jun 08, 2025

'4 बार...', 47 की उम्र में फिर घर बसाएंगी ये एक्ट्रेस? 2 बार हो चुका तलाक

राहुल यादव

'कोयला' फेम एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल फिल्मों के साथ ही टीवी में भी एक्टिंग कर चुकी हैं। उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ में काफी नाम कमाया। लेकिन पर्सनल लाइफ कुछ ठीक नहीं रही।

दीपशिखा ने निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में उन्होंने बताया की उनकी दो शादियां टूट चुकी हैं।

टीवी और फिल्मों में काम कर चुकीं दीपशिखा से शादी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि एक से ज्यादा बार शादी करने में कोई बुराई नहीं है।

एक्ट्रेस के दो बार तलाक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह 3-4 बार शादी कर सकती हैं। उनका मानना है कि इसमें शर्म करने जैसा कुछ नहीं है।

दीपशिखा इसे अपनी जिंदगी जीना मानती हैं। उन्होंने ये भी माना कि शायद वह अपने एक्स पार्टनर के लिए सही इंसान नहीं थीं या फिर उनका पार्टनर्स उनके लिए सही नहीं थे।

अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने हमेशा गलत कारणों से शादी की। उनका मानना है कि शादी सही कारणों से होनी चाहिए। वह हर चीज के लिए लड़कों को ही दोष नहीं देती हैं।

दीपशिखा मानता हैं कि वह काफी रोमांटिक हैं और प्यार में भरोसा रखती हैं। उनको शादी में विश्वास है। वह इसे बर्बाद करने के बजाय जिंदगी जीने के लिए कहती हैं।

वह कहती हैं कि 7 साल से अकेली हैं लेकिन कभी नहीं लगता है कि उनके पास कोई नहीं है। उन्हें पता है क्या चाहिए।

रॉकी जायसवाल से शादी के बाद हिना खान ने ऐसे मनाई अपनी पहली बकरीद