Jan 27, 2024

बड़े पर्दे पर राम बनने के लिए इन एक्टर्स ने छोड़ी शराब और सिगरेट

Gunjan Sharma

अरुण गोविल

अरुण गोविल ने रामानंद सागर की 'रामायण' में श्रीराम का किरदार निभाया था।

Source: Arun Govil/instagram

अरुण गोविल ने छोड़ी सिगरेट

अरुण गोविल ने इस किरदार को निभाने के लिए श्रीराम के आचरण को भी अपनाया। उन्होंने अपनी सिगरेट की आदत तक छोड़ी।

Source: Arun Govil/instagram

गुरमीत चौधरी बने राम

गुरमीत चौधरी ने टीवी सीरियल 'रामायण' में राम का किरदार निभाया था।

Source: Guruchoudhary/instagram

गुरमीत चौधरी ने नहीं काटे बाल

गुरमीत ने इस किरदार के लिए अपने बालों को नहीं काटा और उन्होंने बाहर का खाना त्याग दिया था।

Source: Guruchoudhary/instagram

प्रभास ने निभाया राघव का किरदार

प्रभास ने फिल्म 'आदिपुरुष' में राघव का किरदार निभाया था।

Source: actorprabhas/instagram

प्रभास ने छोड़ा नॉनवेज

प्रभास ने फिल्म 'आदिपुरुष' में राघव का किरदार निभाया था।

Source: actorprabhas/instagram

रणबीर कपूर बनेंगे राम

रणबीर कपूर, नितेश तिवारी की 'रामायण' में नजर आने वाले हैं।

Source: Ranbir kapoor FP/insta

रणबीर कपूर ने छोड़ा नॉनवेज और शराब

फिल्म से पहले ही रणबीर सात्विक हो चुके हैं। उन्होंने नॉनवेज और शराब व सिगरेट छोड़ दी है।

Source: Ranbir kapoor FP/insta

बिग बॉस के घर से निकलने के बाद टूटी थी इन स्टार कपल्स की जोड़ी