Jun 20, 2025

'ABCD' फेम एक्ट्रेस ने गुपचुप रचाई शादी, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

Rajshree Verma

लॉरेन गॉटलिब ने की शादी

रेमो डिसूजा की फिल्म 'एबीसीडी' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है।

शेयर की शादी की तस्वीरें

लॉरेन अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड टोबियास जोन्स के साथ शादी के बंधन में बंधीं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर वेडिंग की कई फोटोज शेयर की।

क्रिश्चियन तरीके से की वेडिंग

लॉरेन गॉटलिब ने इटली में क्रिश्चियन तौर तरीके से शादी की और उनकी शादी में परिवार के अलावा कुछ दोस्त और करीबी लोग शामिल हुए।

लंदन बेस्ड वीडियो क्रिएटर हैं लॉरेन के हसबैंड

बता दें कि लॉरेन के हसबैंड लंदन बेस्ड वीडियो क्रिएटर हैं। दोनों ने पिछले साल अगस्त में सगाई की थी।

सपने का सच होने जैसा

एचटी को दिए एक इंटरव्यू में लॉरेन ने कहा कि मेरे लिए वो पल सपने का सच होने जैसा था। जिस दिन हमारी शादी होने वाली थी, उस दिन मैं सबसे पहले उठी। मैं बेहद खुशी महसूस कर रही थीं।

शादी पर पहना व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन

एक्ट्रेस ने अपनी शादी वाले दिन व्हाइट ऑफ शोल्डर डीप कट नेक वाला व्हाइट गाउन पहना।

सेलेब्स ने दी एक्ट्रेस को बधाई

अब सोशल मीडिया पर मौनी रॉय से करिश्मा तन्ना तक एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं।

बच्चों के साथ पूर्व पति के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं करिश्मा कपूर, देखें तस्वीरें