May 19, 2024
प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' तो आपको याद होगी। भला हो क्यों ना इससे बॉबी देओल समेत कई एक्टर्स की किस्मत जो बदली है। फिर चाहे वो बबीता (त्रिधा चौधरी) हो या फिर पम्मी (अदिति पोहनकर)।
Source: Aaditi Pohankar/Insta
ऐसे में अब 'आश्रम' की पम्मी यानी कि अदिति पोहनकर सुर्खियों में हैं। शो में तो एक्ट्रेस ने खूब इंटीमेट सीन दिए। इसमें उन्हें मासूम से गिरदार में देखा गया था।
Source: Aaditi Pohankar/Insta
लेकिन रियल लाइफ में अदिति बेहद ही ग्लैमरस और सिजलिंग हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनका सिजलिंग अवतार देखने के लिए मिल रहा है।
Source: Aaditi Pohankar/Insta
अदिति ने इंस्टाग्राम पर थाई हाई स्लिट गाउन में फोटोज शेयर की है। एक पल के लिए उनका लुक उसमें पहचान पाना काफी मुश्किल होगा।
Source: Aaditi Pohankar/Insta
फोटोज को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, 'मुझे चांद पर ले चलो। मेरा हाथ पकड़ कर रखो जहां मैं आपके सिवा किसी को ना देख सकूं। समुंद्र की ऊंचाइयों पर ले चलो जहां मैं तुम्हारे साथ प्यार के गोते लगाऊं।'
Source: Aaditi Pohankar/Insta
अदिति के लुक्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। उनके सिजलिंग अवतार को लोगों ने फायर बताया है।
Source: Aaditi Pohankar/Insta
आपको बता दें कि अदिति पोहनकर की किस्मत ओटीटी से बदली है। वो 'आश्रम' से लाइमलाइट में आईं लेकिन, सीरीज 'शी' में भी उन्हें काफी पसंद किया गया है।
Source: Aaditi Pohankar/Insta
एक्ट्रेस ने 'शी' में भर-भरकर इंटीमेट सीन्स दिए हैं। इसमें उनके काफी की खूब सराहना की गई है।
Source: Aaditi Pohankar/Insta
कान्स में कियारा आडवाणी का स्टाइलिश डेब्यू, हाई स्लिट गाउन में लगीं बेहद खूबसूरत