Feb 05, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा ने पिछले साल सितंबर में उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। एक साल की डेटिंग के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे थे।
Source: parineetichopra/instagram
दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं, लेकिन आम कपल की तरह परिणीति और राघव के बीच भी छोटी-मोटी लड़ाइयां होती रहती हैं।
Source: parineetichopra/instagram
हाल ही में राघव चड्ढा ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी से मिली सबसे बड़ी सीख शेयर की है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने झगड़ों को कैसे सुलझाते हैं।
Source: parineetichopra/instagram
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने हाल ही में ICC यंग लीडर फोरम में शिरकत की थी। इस दौरान कपल ने कई खुलासे किए और राघव ने नए कपल्स को कुछ सलाह भी दी।
Source: parineetichopra/instagram
राघव ने कहा, "अपनी शादी के शुरुआत में ही मुझे एहसास हो गया था कि पत्नी हमेशा सही होती है। अगर आप ये समझ लें तो मतभेद पैदा होने का सवाल ही नहीं उठता।"
Source: parineetichopra/instagram
पति की ये बात सुनकर परिणीति हंसने लगती हैं। इसके आगे राघव कहते हैं, "बेशक हमारे बीच भी असहमति होती है, लेकिन हम कोशिश करते हैं कि झगड़ा सुलझाए बिना सोएं नहीं।"
Source: parineetichopra/instagram
उन्होंने आगे कहा, "अगर किसी चीज पर असहमति होती है तो हम दोनों अपना-अपना प्वाइंट ऑफ व्यू रखते हैं। ऐसा बहुत कम होता है कि हम दोनों किसी बात पर सहमत और असहमत हों।"
Source: parineetichopra/instagram
राघव ने कहा, "इस तरह से हम प्रैक्टिल तरीके से अपनी लड़ाईयां सुलझा लेते हैं। किसी भी बड़ी या छोटी लड़ाई को सुलझाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।"
Source: parineetichopra/instagram
173 करोड़ के इस ‘महल’ में रहती हैं सोनम, देखें इनसाइड फोटोज