आमना शरीफ को ‘कोमोलिका’ बनना पड़ा भारी, मेंटल हेल्थ हुआ था इफेक्ट

Source: aamnasharifofficial/insta

Source: aamnasharifofficial/insta

कसौटी जिंदगी के 2

टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के 2' में एक निगेटिव रोल हुआ करता था, जिसका नाम था कोमोलिका और इस किरदार को एक्ट्रेस आमना शरीफ ने निभाया था।

Source: aamnasharifofficial/insta

बड़ा खुलासा

आमना शरीफ ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि ‘कोमोलिका’ का रोल करने के बाद उनकी मानसिक हालत खराब होने लगी थी।

Source: aamnasharifofficial/insta

आसान नहीं एक्टिंग

आमना ने आगे कहा कि एक्टिंग करना बिल्कुल भी आसान बात नहीं है। आपको अपनी मानसिक सीमाओं से पार जाकर एक किरदार को निभाना पड़ता है।

Source: aamnasharifofficial/insta

मानसिक सेहत में हुई दिक्कत

आमना शरीफ ने बताया कि कोमोलिका के किरदार की वजह से उनकी मेंटल हेल्थ डिस्टर्ब होने लगी थी और इसलिए उनके लिए कोमोलिका का करिदार निभाना काफी मुश्किल था।

Source: realhinakhan/insta

हिना भी बनी थीं ‘कोमोलिका’

कोमोलिका एक निगेटिव किरदार था। आमना से पहले इस रोल को हिना खान ने प्ले किया था जिसे लोग आज भी नहीं भुला पाए हैं।

Source: urvashidholakia/insta

उर्वशी को बताया ‘आईकॉनिक’

कोमोलिका के किरदार में जान डालने वाली रियल एक्ट्रेस हैं उर्वशी ढोलकिया। आमना ने उर्वशी ढोलकिया को आईकॉनिक बताते हुए कहा कि उन्हें कोई टक्कर नहीं दे सकता है।