Aamna Sharif: बैकलेस टॉप-शॉर्ट्स में और भी ज्यादा हसीन लग रहीं आमना शरीफ

Feb 07, 2023Suneet Kumar Singh

Source:@aamnasharifofficial/Insta

आमना शरीफ हमेशा अपने लुक्स से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं। 

स्टाइल के मामले में आमना बड़ी बड़ी एक्ट्रेसेस को मात दे रही हैं। 

उन्होंने हाल ही में अपना स्टनिंग लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

सामने आई तस्वीरों में आमना डेनिम टॉप-शॉर्ट्स में बेहद हॉट लग रही हैं। 

समुद्र किनारे आमना क्वालिटी टाइम स्पेंट कर रही हैं। 

ब्लैक सनग्लास और व्हाइट शूज के साथ उन्होंने इस लुक को स्टाइलअप किया है।